मुंबई:’हेट स्टोरी-2′ का ट्रेलर देखकर लगता है कि यह एक कामुकता से भरी फिल्म है लेकिन इस संबंध में अभिनेतर जय भानुशाली ने कहा कि इस फिल्म की कहानी काफी अच्छी है जो आपको फिल्म देखने के बाद पसंद आयेगी. इस फिल्म को लेकर वे काफी उत्साहित हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म में केवल कामुक दृश्य नहीं हैं बल्कि फिल्म एक कहानी के साथ है.
‘हेट स्टोरी-2’ पहली फिल्म नहीं है जिसके ट्रेलर में कामुक दृश्यों को दिखाया गया है. इस फिल्म में केवल एक गाने में इस तरह के दृश्य को शूट किया गया है. इस गाने के बाद फिल्म एक कहानी पर चलती नजर आयेगी. उन्होंने कहा कि फिल्म में दस तरह की अच्छी बातें हैं जिनमें से एक बोल्ड सीन भी है. गाने में एक चीज तो आपने देख ली लेकिन अन्य नौ चीजों को आप 18 जुलाई से सिनेमाघर में देख सकते हैं. मुझे आशा है कि दर्शकों को फिल्म की कहानी पसंद आयेगी.फिल्म ने जय की छवि में काफी बदलाव ला दिया है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के पहले मुझे लोग क्यूट ब्वॉय कहते थे लेकिन फिल्म का गाना ‘फिर तुम पे प्यार आया’ के बाद लोग मुझे सेक्सी और हॉट कहने लगे हैं.
अब लड़कियां मेरे करीब आतीं हैं और मुझपर जो टिप्पणी करतीं हैं वो मुझे काफी पसंद आता है. गौरतलब है कि हेट स्टोरी-2 18 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के निर्माता वि वेक अग्निहोत्री हैं. फिल्म में जय के ऑपोजिट सुरवीन चावला नजर आयेंगी. फिल्म के गाने अभी से ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं. अब देखने वाली बात है कि फिल्म कितना कमाल कर पाती है.