जमशेदपुर : टाटानगर से जसीडीह स्टेशन के बीच इस साल भी सावन स्पेशल ट्रेन चलेगी. इसके लिए दपू रेल प्रशासन रैक उपलब्धता व अन्य तैयारी कर रहा है. मालूम हो कि सावन में साउथ बिहार, टाटा छपरा व टाटा दानापुर सुपर में शिवभक्तों की भीड़ हो जाती है. इस कारण यात्राियों की परेशानी बढ़ जाती है.
वहीं चक्रधरपुर डिवीजन के महादेवशाल हॉल्ट पर मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन का पांच मिनट का ठहराव होगा. इसके लिए एक प्रस्ताव गार्डेनरीच दपू रेलवे मुख्यालय भेजा गया है. यहां पर उत्कल एक्सप्रेस, संबलपुर एक्सप्रेस, शालीमार कुर्ला, साउथ बिहार, इस्पात समेत कई ट्रेनें रुकेगी.