दुर्गापुर : इलाजरत महिला की मौत के बाद परिजन व परिचितों ने रविवार को स्थानीय चर्चित हॉस्पिटल के सामने शव के साथ प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की. प्रदर्शन के कारण अस्पताल का काम-काज प्रभावित हुआ. पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार जेमुआ निवासी अरसिना खातून(43) को विगत 26 जून को पेट व सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भरती कराया गया था. मृतका के पति अब्दुल मन्नान ने बताया कि उसकी पत्नी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रही थी कि अचानक उनलोगों को रविवार की सुबह अस्पताल प्रबंधन ने बुलाया, जहां चिकित्सकों ने कहा कि मरीज को डॉयलिसीस करनी होगी, उनके पास उचित व्यवस्था नहीं है, इसलिए वे लोग मरीज को विधाननगर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जायें. इसके बाद वे लोग मरीज को लेकर विधाननगर के एक हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां चिकित्सकों ने कहा कि दो-तीन घंटे पहले ही मरीज की मौत हो चुकी है. मृतका के पति ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण उनकी पत्नी की मौत हुई है.
अस्पताल प्रबंधन को इसके लिए मुआवजा देना होगा. मृतका के भाई कुतुबुद्दीन मंडल ने बताया कि उनकी बहन की मौत पहले ही हो चुकी थी, फिर अस्पताल के चिकित्सकों ने उनलोगों को बरगला कर दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित करने की सलाह दी. इस संदर्भ में अस्पताल प्रबंधन ने कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया.