रांची : पंडरा थाना क्षेत्र के जनक नगर (ओझा मार्केट के समीप) निवासी भगवती शरण (26 वर्ष), उनकी पत्नी सोनी देवी (22 वर्ष) व मासूम वैभव (सात माह) पर घर में ही उनके भाई त्रिवेणी उर्फ रवि ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, घटना के बाद सभी को रिम्स में भरती कराया गया है, जहां तीनों की स्थिति स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने हमलावर त्रिवेणी व उसके पिता प्रह्लाद लाल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में प्रयुक्त चाकू पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना रविवार को दिन के करीब दो बजे घटी. भगवती शरण की छाती के पास चाकू लगी है, जबकि महिला के पेट और मासूम के हाथ में गंभीर चोट लगी है. बताया जाता है कि दोनों भाई पेशे से एमआर हैं.