रांची : राज्य के प्रभारी सीएस सजल चक्रवर्ती रविवार शाम लगभग चार बजे औचक निरीक्षण के लिए केंद्रीय कारा होटवार, पहुंचे. सीएस सबसे पहले जेल की रसोई में घुसे. वहां उन्होंने खाना चखा. खाने में रोटी, चावल, दाल के अलावा आलू-परवल की सब्जी बनी थी. खाना चखने के बाद उन्होंने संतोष व्यक्त किया और कहा..खाना तो ठीक है बॉस.
बाद में वह जेल के बागीचे में बैठ गये. इस दौरान उनके पास कई कैदी पहुंचे. उन्होंने कैदियों से परेशानी पूछी. कैदियों ने अपनी कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.
कैदियों ने कहा: सजा पूरी होने के बाद भी कई कैदी बेलर नहीं मिलने के कारण जेल में ही हैं. कई कैदी जुर्माना की राशि नहीं दे पाने के कारण जेल में अतिरिक्त सजा काट रहे हैं. कैदियों की समस्या सुनने के बाद सीएस ने कहा कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करेंगे. इस दौरान उन्होंने कैदियों को मिलनेवाली अन्य सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी ली. करीब एक घंटे तक रुकने के बाद वह जेल से निकले.