।। मनोज लाल ।।
केंद्र सरकार से नहीं ले सके एसीए के 180 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग से कार्रवाई के लिए मांगा प्रस्ताव
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एसीए (एडिशनल सेंट्रल असिस्टेंस) का पैसा केंद्र सरकार से नहीं ले सकनेवाले नौ जिलों के उपायुक्तों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए विभागीय मंत्री को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री ने अपने पीत पत्र में लिखा है कि इन जिलों के उपायुक्तों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजें.
केंद्र सरकार से राशि नहीं ले पाने के मामले को उन्होंने गंभीरता से लिया है. उनका मानना है कि इससे राज्य को बड़ी राशि का नुकसान हुआ है. यह राशि मिलती, तो राज्य के उग्रवाद प्रभावित जिलों में कई काम होते. केंद्र सरकार राज्य के 17 उग्रवाद प्रभावित जिलों के लिए यह राशि देती है. इस योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेवारी उपायुक्तों की होती है.