मुंबईः अंडर वर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहीम की बहन हसीना पारकर का दिल का दौरा पड़ने से आज निधन हो गया.अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने कहा, ‘‘दाउद इब्राहीम की बहन हसीना पारकर का आज निधन हो गया. ’’ मुम्बई पुलिस के सूत्रों के अनुसार हसीना आपा के नाम से चर्चित हसीना पारकर ने डोंगरी के हबीब अस्पताल में अंतिम सांस ली.
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने छाती में दर्द की शिकायत की. उसके बाद उन्हें करीब ढाई बजे अस्पताल लाया गया। उनका इलाज करने वाले डाक्टरों ने 45 मिनट बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. डाक्टरों ने कहा कि वह दिल का दौरा पडने से चल बसीं. ’’ उनका शव दक्षिण मुम्बई में उनके निवास पर ले जाया गया.
पुलिस के अनुसार हसीना अपति इस्माइल पारकर की मौत के बाद अंडरवर्ल्ड में कदम रखा था. अरुण गवली ने 1991 में इस्माईल पारकर को मार दिया था.
हसीना के विरुद्ध जबरन वसूली के कुछ मामले दर्ज थे.