7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे खुले रहेंगे फ्यूज कॉल सेंटर

पटना: राजधानी सहित राज्य भर में फ्यूज कॉल सेंटरों के कामकाज व ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत में तेजी लाने के लिए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रत्यय अमृत ने विभाग के आला अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं. उन्होंने फ्यूज कॉल सेंटरों को तीन शिफ्टों में 24 घंटे चलाने को […]

पटना: राजधानी सहित राज्य भर में फ्यूज कॉल सेंटरों के कामकाज व ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत में तेजी लाने के लिए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रत्यय अमृत ने विभाग के आला अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं.

उन्होंने फ्यूज कॉल सेंटरों को तीन शिफ्टों में 24 घंटे चलाने को कहा है. सेंटरों के कामकाज का दैनिक, पाक्षिक व मासिक निरीक्षण भी होगा. उन्होंने ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए 15 दिनों के अंदर क्रेन रखने का निर्देश भी दिया. सभी सेंटर पर कार्यरत कर्मियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए हाजरी रजिस्टर शिफ्ट के अनुसार होगी.

अलग-अलग शिफ्ट के कर्मी अपने आगमन और प्रस्थान का समय भी दर्ज करेंगे. उन्होंने सभी फ्यूज कॉल सेंटरों व विद्युत उपकेंद्रों के पहुंच पथ व प्रवेश द्वारों की दो दिनों के अंदर मरम्मत व सफाई कर आवागमन लायक बनाने का निर्देश दिया. मुख्य अभियंताओं ने कहा कि निरीक्षण दौरान में कर्मियों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम चेन-पूली द्वारा किया जाता है. इससे अनावश्यक परेशानी होती है और समय लगता है. समीक्षा में फैसला किया गया कि इस काम में लगे सभी संवेदकों को 15 दिनों के अंदर आवश्यक क्षमता का क्रेन रखने का निर्देश दिया जाये. ट्रांसफार्मरों को बदलने का काम क्रेन से ही किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें