वर्साय : पोलैंड के दक्षिण में चेस्तोशोवा के पास एक पैराशूट क्लब में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण 11 लोगों की मौत हो गयी और एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया.
आपातकालीन सेवाओं की प्रवक्ता जस्टिना सोशाका ने एएफपी को बताया, विमान में 12 लोग सवार थे. एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है. उसकी हालत गंभीर है. खबरों के मुताबिक, पाइपवर नवाजो नाम के इस विमान में 11 पैराशूटिस्ट और एक पायलट सवार था.