गिद्धौर में दो सड़क का निर्माण कार्य बंद
गिद्धौर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का सपना आज भी अधूरा है़ प्रखंड में इस योजना के तहत दो सड़कों का निर्माण कार्य डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू हुआ था, लेकिन कुछ दिन बाद ही सड़कों का निर्माण कार्य बंद हो गया़ पीतिज-गांगपुर पथ से पिंडारकोण तक लगभग दो करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का काम एक साल से ज्यादा समय से बंद है. सड़क का निर्माण गुप्ता एंड कंपनी द्वारा कराया जा रहा है.
पथ में बोल्डर व मोरम गिरा कर छोड़ दिया गया है़ वहीं गांगपुर से मारंगी तक तीन करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य आठ माह से बंद है़ सड़क का निर्माण नहीं होने से लगभग डेढ़ दर्जन गांव के लोगों को परेशानी हो रही है़ किसानों को अपना उत्पाद बाजार तक ले जाने में दिक्कत हो रही है़ मरीजों को अस्पताल तक ले जाने में भी परेशानी हो रही है.
इन गांव के लोगों हो रही दिक्कत : पथ नहीं बनने से लुबधिया, पिंडारकोण, इचाक, पुरनाडीह, गांगपुर, रोहमर, मसूरिया, सिंदरूबे, मारंगी, बिसनापुर, बंदरचुंआ, बलुरी आदि गांवों के लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है़
ग्रामीणों की समस्याएं : पिंडारकोण के सुनील गुप्ता ने बताया कि सड़क के अभाव में उत्पादित सब्जियों को बाजार तक ले जाने में काफी दिक्कत होती है़ साइकिल व मोटरसाइकिल से बाजार सब्जी ले जाते समय कई बार दुर्घटना के शिकार हुए हैं. रोहमर के राजेंद्र यादव ने बताया कि बरसात में सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को इलाज के लिए बाहर ले जाने में होती है़ मारंगी के रोहन रजक ने कहा कि सड़क में बोल्डर बिछा कर छोड़ दिये जाने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है़ वाहन गांव तक नहीं पहुंचता है़.