राज्य सरकार के राजस्व पार्षद सदस्य एके पांडेय ने कहा
हजारीबाग : राज्य सरकार राजस्व पार्षद के सदस्य एके पांडेय ने शनिवार को हजारीबाग परिसदन में डीसी सुनील कुमार समेत राजस्व संग्रहण पदाधिकारियों के साथ बैठक की. श्री पांडेय ने सभी राजस्व संग्रहण पदाधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने को कहा है. साथ ही वसूली लक्ष्य भी पूरा करने का निर्देश दिया है.
खनन विभाग को जिले में हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने एवं कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. विद्युत विभाग को राजस्व वसूली बढ़ाने और नियमित बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया है. पार्षद एके पांडेय ने जिले के वाणिज्य कर, उत्पाद, नगर परिषद, निबंधन, बाजार समिति, खनन, परिवहन, राष्ट्रीय बचत, मत्स्य, सहकारिता, वन प्रमंडल, कृषि, नीलाम पत्र, मापतौल विभाग के साथ जून माह में की गयी वसूली की समीक्षा किये. बैठक में एसी रंजन चौधरी, एसी नक्सल, केके साहु और सभी राजस्व संग्रहण पदाधिकारी उपस्थित थे.