सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में और बुनियादी सुधारों की जरूरत है. इसके लिए सरकार काफी गंभीर है. रोगी कल्याण समिति, राज्य सरकार के स्वास्थ मंत्रलय, उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय समेत अन्य विभिन्न क्षेत्रों से मिलनेवाले फंड से अस्पताल का और विकास किया जायेगा.
यह भरोसा आज उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने संवाददाताओं के सामने दिलाया. वह आज सिलीगुड़ी सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रत्येक वार्डो में भ्रमण कर मरीजों का हालचाल लिया एवं स्वास्थ परिसेवा में हो रहे किसी तरह की लापरवाही को लेकर भी मरीजों से सवाल किया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ -सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है.
इसके लिए निगम को कड़ा निर्देश दिया जायेगा. मंत्री गौतम देव ने कहा कि स्वास्थ्य परिसेवा को और दुरुस्त करने के लिए सिटी स्कैन, डायग्नोसिस सेंटर व अन्य अत्याधुनिक जांच सेंटर स्थापित किये जायेंगे. साथ ही आइसीयू को और विकसित किया जायेगा. इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में स्थित पार्क का भी भ्रमण कर जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पार्क की दुर्दशा के लिए ठेकेदार जिम्मेदार है. पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए वर्तमान टेंडर रद्द कर नये सिरे से टेंडर जारी की जायेगी. एंबुलेंसों के पर्ा्िकग के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर को एंबुलेंस पार्कि ंग जोन नहीं बनने दिया जायेगा. इसके लिए उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को उचित कार्रवाई करने के लिए कड़ा निर्देश दिया.