नयी दिल्ली:तालिबान के आतंकियों ने गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेटों से हमला किया. हमले के दौरान स्पाइस जेट का विमान बाल-बाल बच गया. विमान में सौ से ज्यादा यात्री सवार थे. आतंकियों ने गुरुवार दोपहर 12.30 बजे काबुल एयरपोर्ट पर जिस वक्त रॉकेटों से हमला किया, विमान उड़ान भरने वाला था. विमान के काबुल से रवाना होने के बाद एयरपोर्ट को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया. स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया कि यात्री, क्रू मेंबर्स और एयरक्र ाफ्ट सुरक्षित दिल्ली पहुंच गया है.
हमलावरों ने सेना को निशाना बनाने के मकसद से हमला किया था. नागरिक उड्डयन मंत्रलय अफगानिस्तान जानेवाली उड़ानों की सुरक्षा को लेकर चर्चा कर सकता है. गौरतलब है कि एयर इंडिया की उड़ानें भी अफगानिस्तान जाती हैं. रॉकेटों के हमले से हैंगर में आग लग गयी. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. रॉकेट एयरपोर्ट पर मिलिट्री साइड में गिरे. एयरपोर्ट पर नाटो का बड़ा बेस भी है. साथ ही दुबई, नयी दिल्ली और इस्तांबुल जैसे शहरों के लिए नागरिक उड़ानों के लिए अलग टर्मिनल भी है. काबुल पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि अज्ञात स्थान से दागे गये तीन रॉकेट काबुल एयरपोर्ट के मिलिट्री गैरिसन में गिरे. इलाके के जिस हिस्से में रॉकेट गिरे, वहां आग लग गयी.
एयरपोर्ट के प्रमुख मोहम्मद याकूब रसौली ने बताया कि हैंगर में लगी आग को बुझाने के लिए फायर फाइटर्स को भेजा गया. सेना की उड़ानों को रोक दिया गया. नागरिक उड़ानें प्रभावित नहीं हुईं. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक समाचार एजेंसी को भेजे गये ई-मेल में हमले की जिम्मेदारी ली है. काबुल एयरपोर्ट पर हमले से एक दिन पहले ही तालिबान के आत्मघाती हमलावर ने सेना के आठ अधिकारियों को मार गिराया था. आत्मघाती हमलावर ने मिलिट्री की बस को निशाना बनाया था.