लंदन : पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करके उन अटकलों पर विराम लगा दिया कि वह अपने प्रेमी डेविड लुकाडो से अलग हो चुकी हैं. ‘टॉक्सिक’ गाने की गायिका के बारे में अटकलें थीं कि उन्होंने पिछले महीने अपने प्रेमी से संबंध खत्म कर दिये.
स्पीयर्स (32) ने अफवाहों पर बोलने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने अपने प्रेमी के साथ अपनी अंतरंग तस्वीरों को फेसबुक पर पोस्ट कर सीधे-सीधे सब कुछ बयां कर दिया. तस्वीर में स्पीयर्स ने स्नॉर्कलिंग नकाब पहना हुआ है और वह लुकाडो के साथ कैमरे में देख कर हंस रही हैं. लुकाडो ने कमीज नहीं पहनी है.