नयी दिल्ली : जम्मू से कटरा रेल सेवा आज से लोगों के लिए आरंभ कर दिया गया. इस रेल सेवाका उद्घाटन देश के नये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की यह पहली जम्मू यात्रा है. मोदी ने उद्घाटन करते हुए सभी देशवासियों को शुभकामना दी. मोदी ने कहा, एक तरफ अमरनाथ यात्रा चल रही है दूसरी तरफ पवित्र रमजान का महीना चल रहा है और तिसरी ओर आज से माता वैष्णव देवी की दर्शन करने के लिए रेल सेवा का आरंभ होना देश के लिए शुभसूचना है.
मोदी ने कहा, इस मौके पर मैं सभी देशवासियों को शुभकामना देता हूं. यह रेल सेवा केवल जम्मू के लिए भर नहीं है,बल्कि दूरे देश के लोगों के लिए भेंट है. उन्होंने कहा कि आज मैं जम्मू-कटरा रेलसेवा आरंभ करते हुए बहुत गर्व हो रहा है. मोदी ने इस रेल को ‘श्री शक्ति एक्सप्रेस’ नाम दिया.
उन्होंने कहा कि आने वाले 10 वर्षों में कटरा तेजी से विकास करेगा. उन्होंने कहा कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी के सपनों को साकार करने का ठान लिया है और इसे पूरा करने में मुझे गर्व होगा.