21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमर ने कहा,रेलवे से ही हो सकता है जम्मू-कश्‍मीर का विकास

जम्मू:वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को आज से रेल सेवा का तोहफा मिल गया हैं. उधमपुर-कटरा रेल सेवा श़रु हो गई है. अब श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए जम्मू की बजाय सीधे कटरा तक पहुंच सकेंगे. रेल सेवा के उद्घाटन के मौके पर जम्मू कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इसका हमें कई […]

जम्मू:वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को आज से रेल सेवा का तोहफा मिल गया हैं. उधमपुर-कटरा रेल सेवा श़रु हो गई है. अब श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए जम्मू की बजाय सीधे कटरा तक पहुंच सकेंगे. रेल सेवा के उद्घाटन के मौके पर जम्मू कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इसका हमें कई दिनों से इंतजार था इससे देश के करोड़ो लोगों का फायदा होगा.

जम्मू में रेलवे हमारे लिए एक सपना था. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. इसका श्रेय मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है. यह उन्हीं का प्रयास था जो आज पूरा हुआ. इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी योगदान है.

यदि जम्मू कश्‍मीर में रेल लाईन का और विस्तार किया जाये तो इससे टूरिज्य को काफी फायदा होगा और हम इससे ज्यादा रेवेन्यू शेयर कर सकेंगे. जम्मू रेलवे स्टेशन को भी अपग्रेड करने की जरूरत है. हालांकि यहां लोगों के मन में पठानकोर्ट को लेकर थोड़ा डर है लेकिन हम उन्हें यकीन दिलाते हैं कि ऐसा जम्मू में नहीं होगा. उन्होंने अपने भाषण के अंत में बोला कि मैं इस अवसर पर किसी और विषय में नहीं बोलूंगा क्योंकि यह एक पवित्र बेला है.

उमर ने कहा कि जम्मू कश्मीर को शेष देश से आर्थिक रुप से जोडा जाना रेलवे पर निर्भर करता है और इस पहल के जरिए इसे समग्र बढावा मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कटरा रेल लाइन परियोजना के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में जम्मू खंड में पुंछ-राजौरी, डोडा-किश्तवाड को जोडने तथा कश्मीर घाटी में विभिन्न स्थानों, खासकर तंगमार्ग, पहलगाम और अन्य पर्यटन क्षेत्रों में रेल पटरी के विस्तार की आवश्यकता भी जताई. उमर ने कहा कि कश्मीर में रेल सेवाएं एक सपना थीं.

उन्होंने उधमपुर से कटरा तक रेलवे लाइन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया और उम्मीद जताई कि विभिन्न स्थानों पर रेल लाइन के विस्तार की राज्य की मांग को इसके व्यापक आर्थिक एवं विकास हितों के लिए पूरा किया जाएगा. उमर ने जम्मू रेलवे स्टेशन को उन्नत करने और देश के मॉडल शहरों जम्मू एवं श्रीनगर में विभिन्न पर्यटन और सौंदर्य परियोजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए भी प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें