जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत धूपगुड़ी ब्लॉक के बंद पड़े रेड बैंक चाय बागान में शेखर नागरासी (40) नामक एक स्थायी चाय श्रमिक की मौत हो गयी. आरोप है कि चाय बागान की ओर से इलाज नहीं कराये जाने के कारण उसकी मौत हुई है. जबकि धूपगुड़ी ब्लॉक प्रशासन व ब्लॉक स्वास्थ अधिकारी ने बताया कि श्रमिक की मौत पीलिया से हुई है.
दूसरी ओर स्वास्थ दफ्तर की एक मेडिकल टीम ने गुरुवार को बागान में मेडिकल कैंप का आयोजन किया. मृत चाय श्रमिक रेड बैंक चाय बागान के अपर लाइन का रहनेवाला था. उसका एक बेटा व पत्नी है. चाय बागान के कर्मचारी देवब्रत पाल ने बताया कि शेखर काफी दिनों से बीमार चल रहा था. बागान बंद होने के कारण व काम नहीं रहने के कारण उसके परिवारवाले उसका इलाज नहीं करा पाये.
इधर, धूपगुड़ी के ब्लॉक स्वास्थ अधिकारी डॉ साधन सरकार व बानरहाट स्वास्थ केंद्र के चिकित्सक डॉ चंचल रक्षित ने बताया कि काफी दिनों से शेखर लीवर की बीमारी से जूझ रहा था.
जून महीने में एक बार उसे वीरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल व एक बार बानरहाट स्वास्थ केंद्र में भरती कराय गया था. इसके बाद कुछ दिनों तक स्वस्थ्य रहने के बाद वह फिर से शराब पीने लगा था, जिससे वह फिर बीमार पड़ गया. वह कोई दवाई नहीं ले पा रहा था. जिस कारण उसकी मौत हो गयी. धूपगुड़ी के बीडीओ सौमेंदु दूतराज ने बातया कि चाय बागान में सौ दिन गारंटी योजना काम नियमित रूप से चल रहा है. सरकारी राशन भी वितरित किया जा रहा है. मेडिकल कैंप में बीमार चाय श्रमिकों की स्वास्थ की जांच कर उन्हें आवश्वक दवाई दी जा रही है. मालूम हो कि चाय बागान में 617 स्थायी श्रमिक हैं. साढ़े तीन हजार लोगों में दो हजार 282 लोगों का राशन कार्ड है. बाकियों के राशन कार्ड बनाने का काम अंतिम चरण पर है.