22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिवॉल्वर दिखा कर करता था वसूली

कोलकाता : रिवॉल्वर दिखा कर रंगदारी मांगने के आरोप में भवानीपुर थाने की पुलिस ने एक होमगार्ड को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होमगार्ड का नाम विकास चौधरी है. उसके पास से सर्विस रिवॉल्वर जब्त कर लिया गया है. आरोप है कि उसने दो दोस्तों के साथ मिल कर टेलीकॉम अधिकारी से लाखों रुपये की मांग […]

कोलकाता : रिवॉल्वर दिखा कर रंगदारी मांगने के आरोप में भवानीपुर थाने की पुलिस ने एक होमगार्ड को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होमगार्ड का नाम विकास चौधरी है. उसके पास से सर्विस रिवॉल्वर जब्त कर लिया गया है. आरोप है कि उसने दो दोस्तों के साथ मिल कर टेलीकॉम अधिकारी से लाखों रुपये की मांग की थी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने विकास समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं गिरफ्तारी के बाद विकास के घर में जांच करने पर वहां से पुलिस को एक अन्य गैर लाइसेंसी रिवॉल्वर भी हाथ लगा है.

क्या है मामला

भवानीपुर इलाके के शरत बोस रोड में एक गैर सरकारी कंपनी द्वारा 4जी इंटरनेट का तार सड़क पर बिछाने का काम चल रहा था. काम के सिलसिले में उस कंपनी के कुछ अधिकारी साइट पर काम देखने आया जाया करते थे. एक दिन अचानक विकास दो दोस्तों के साथ उस अधिकारी के पास आ पहुंचा और पुलिसवाला होने के कारण उससे चार लाख रुपये रंगदारी मांगी. रुपये नहीं देने पर रिवॉल्वर से गोली मार देने की धमकी भी दी. अधिकारी द्वारा रुपये देने के लिए मोहलत मांगने पर तीनों उस दिन वहां से चले गये.

इसी बीच उन्होंने भवानीपुर थाने की पुलिस को इसकी शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया, वहीं अगले दिन फिर से तीनों फिर रुपये लेने वहां पहुंचे और रुपये मांगा, तभी रंगेहाथों होमगार्ड विकास चौधरी व उसके दो दोस्तों को हथियार के साथ भवानीपुर थाने के अधिकारियों ने दबोच लिया. होमगार्ड के पास से सर्विस रिवॉल्वर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. अदालत में देने पर होमगार्ड समेत तीनों आरोपियों को जेल हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें