रांची : डोरंडा पुलिस ने चार जून की रात घाघरा पुल के समीप ट्रक चालक व खलासी से 12 हजार रुपये समेत तीन मोबाइल लुटने के मामले में छह छात्रों को गिरफ्तार किया है. इनमें पांच छात्र गोस्सनर कॉलेज के हैं, जबकि एक छात्र असम का रहनेवाला है. पकड़े गये छात्रों के पास से लूट के दो मोबाइल जब्त किये गये हैं. गुरुवार को पुलिस ने सभी अपराधियों को जेल भेज दिया.
कॉल डिटेल रिकार्ड के आधार पर पकड़े गये
डोरंडा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुबोध श्रीवास्तव के अनुसार ट्रक चालक व खलासी से मोबाइल लूट के बाद छात्रों ने चालक व खलासी को सीम लौटा दिया था. लूट के मोबाइल में छात्रों ने दूसरा सीम लगाया था. तीनों मोबाइल के इएमआइ नंबर के आधार पर टेक्निकल सेल ने उस मोबाइल का लोकेशन पता किया गया. उसी के आधार पर सभी की गिरफ्तार किया गया. अपराधियों ने चालक उमा राय से नौ हजार रुपये, एक मोबाइल व खलासी मनोज राय से दो मोबाइल और तीन हजार रुपये लूटे थे. उमा राय ने इस संबंध में चार जून की रात डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.