नयी दिल्ली : यह खबर खेल की दुनिया के लिए चौकाने वाली हो सकती है. दुनिया की दिग्गज महिला टेनिस स्टार रूस की मारिया शारापोवा ने क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को नहीं पहचाना. दरअसल विंबलडन में रोजर फेडरर और राफेल नडाल का मैच देखने पहुंची शारापोवा से जब यह पूछा गया कि सचिन तेंदुलकर को आप पहचानती हैं, तो उन्होंनेपहचानने से साफ इनकार कर दिया. शारापोवा ने फुटबॉल के महान खिलाड़ी डेविड बेकहम को दुनिया का सबसे उमदा खिलाड़ी बताया.
जानें, कौन है मारिया शारापोवा जिसने सचिन तेंदुलकर को पहचानने से इनकार किया
टेनिस के शौकिन सचिन तेंदुलकर भी विंबलडन में रोजर फेडरर के मौच को देखने गये थे. उनके साथ फुटबॉल के महान खिलाड़ी डेविड बेकहम भी मौजूद थे. दोनों दिग्गज खिलाड़ी ने साथ मिलकर टेनिस का लुत्फ उठाया. इधर सचिन के चाहने वालों ने सोशल मीडिया के जरिये शारापोवा के खिलाफ टिप्पणी शुरू कर दी है.