21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चल निकला है रिपोर्टरों को चूमने का चलन!

मंगलवार को अमरीका और बेल्जियम के बीच मैच के दौरान सुपरमैन के रूप में एक व्यक्ति मैदान में घुस गया. इटली के रहने वाले इस व्यक्ति का नाम मारियो फेरी है. वह पहले भी कई बार ऐसा कर चुका है. वह विकलांग लोगों के लिए बने बॉक्स में व्हीलचेयर में बैठकर मैच देख रहा था. […]

मंगलवार को अमरीका और बेल्जियम के बीच मैच के दौरान सुपरमैन के रूप में एक व्यक्ति मैदान में घुस गया.

इटली के रहने वाले इस व्यक्ति का नाम मारियो फेरी है. वह पहले भी कई बार ऐसा कर चुका है. वह विकलांग लोगों के लिए बने बॉक्स में व्हीलचेयर में बैठकर मैच देख रहा था.

अचानक वह उठकर मैदान में जा घुसा और एक मिनट से ज़्यादा समय तक मैदान में रहा.

उसने अपनी टीशर्ट पर लिखा था, "सेव स्लम चिल्ड्रेन" और "साइरस लिव्स". उन पर धोखाधड़ी का मामला चलाया जाएगा.

रिपोर्टरों का चुंबन

ब्राज़ील में चल रहे फ़ुटबॉल विश्व कप की कवरेज भी कम दिलचस्प नहीं है.

ब्राज़ील की एक रिपोर्टर को सीधे प्रसारण के दौरान को दो विभिन्न टीमों के प्रशंसकों ने चूम लिया था. अब विदेशी प्रशंसकों में भी ऐसा करने की होड़ मच गई है.

सोमवार को अमरीकी चैनल फॉक्स स्पोर्ट्स की रिपोर्टर कैटी नोलन न्यूयॉर्क में जश्न मनाते जर्मन टीम को प्रशंसकों के बारे में रिपोर्ट कर रही थीं कि तभी एक प्रशंसक ने उनके गालों को चूम लिया.

निर्वस्त्र सेल्फ़ी

अर्जेंटीना के रिज़र्व गोलकीपर ऑगस्टिन ऑरियन ने भी दूसरे अन्य खिलाड़ियों की तरह सेल्फ़ी लेते हुए एक ग़लती कर दी.

लॉकर रूम में ली गई सेल्फ़ी में उन्होंने मैसी, मस्केरानो और डी मारिया जैसे खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट कर दीं.

समस्या यह है कि इनमें से एक तस्वीर में एक खिलाड़ी निर्वस्त्र दिख रहा है.

माना जा रहा है कि यह तस्वीर विंगर पाब्लो ज़ाबालेटा हैं. हालांकि वह तस्वीर डिलीट कर दी गई है लेकिन सोशल मीडिया पर यह मज़ाक की बात बन गई है.

हार का टैटू

शॉट को क्रॉसबार पर मारने की हताशा को अधिकांश खिलाड़ी भुलाना चाहेंगे लेकिन चिली के स्ट्राइकर मॉरीशियो पिनिला अपने एक ऐसे शॉट का टैटू बनाना चाहते हैं.

पिनिला शनिवार को ब्राज़ील के ख़िलाफ़ मैच में पेनल्टी शूटआउट के दौरान पेनल्टी चूक गए थे.

कई विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह गोल हो जाता तो विश्व कप का नक्शा ही बदल जाता.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें