सिमडेगा : अगले कुछ दिनों में ही केंद्रीय सरकार द्वारा आम बजट पेश किया जाना है. देश की जनता आम बजट की बेसब्री से इंतजार कर रही है. आम बजट से लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं. आनेवाले आम बजट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. खेरनटोली स्कूल मुहल्ला निवासी मो सोएब का कहना है कि महंगाई से निजात दिलाने वाला आम बजट होना चाहिए. देश की जनता महंगाई से त्रस्त है.
जिस पर विशेष रूप से ध्यान रखते हुए सरकार को आम बजट पेश करना चाहिए. खैरटोली गोसाइटोली निवासी ढेमा प्रधान का कहना है कि सरकार बदल गयी, किंतु महंगाई पर लगाम नहीं लगी. ऊपर से पेट्रोल , डीजल अन्य सामानों की दाम में वृद्धि की जा रही है. ऐसी स्थिति में सिर्फ उम्मीद ही की जा सकती है कि आम बजट के माध्यम से सरकार गरीबों को राहत पहुंचायेगी. बाजारटोली निवासी पतरस एक्का कहते हैं कि अच्छे दिन आने का सपना दिखाया जा रहा है. उक्त अच्छे दिन आने का सपना कब पूरा होगा इसी का इंतजार है.
कसडेगा निवासी मुनेश्वर राम कहना है कि आने वाला आम बजट किसानों , बेरोजगारों एवं गरीबों के हित में होना चाहिए. सरकार को ऐसा बजट प्रस्तुत करना चाहिए जिसमें मध्यम वर्ग को लोगों को काफी राहत मिले. कसडेगा निवासी महेंद्र सिंह का कहना है कि सरकार ने जो वादा किया है कि अच्छे दिन आयेंगे उस वादे को आम बजट के माध्यम से पूरा किया जाना चाहिए.