11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट बनाने में सावधानी बरतें

सिमडेगा : समाहरणालय में बुधवार को डीसी राजीव रंजन की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में जिला स्तरीय सभी विभागों द्वारा चलाये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान सर्व शिक्षा अभियान द्वारा चलाये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी. श्री रंजन ने जिला […]

सिमडेगा : समाहरणालय में बुधवार को डीसी राजीव रंजन की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में जिला स्तरीय सभी विभागों द्वारा चलाये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान सर्व शिक्षा अभियान द्वारा चलाये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी.

श्री रंजन ने जिला अधीक्षक रेणुका तिग्गा से बजट के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि वे बजट बनाने में सावधानी बरतें. इस वित्तीय वर्ष में आवंटन नहीं होने पर डीसी ने जिला शिक्षा अधीक्षक से कहा कि राशि के लिए वरीय पदाधिकारियों को पत्रचार करें.

प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया. विभिन्न विभागों के तहत सुदूरवर्ती क्षेत्रों में काम कर रहे एजेंसियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया. बैठक में उपस्थित डीवीसी के अधिकारियों को डीसी ने कुरडेग एवं बोलबा विद्युत सब स्टेशन को चार्ज कर शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल करें. बैठक में सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत चलाये जा रहे विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन तथा विकलांग पेंशन योजना की भी समीक्षा की गयी.

विभाग के प्रभारी पदाधिकारी कार्तिक प्रभात को निर्देश दिया कि वे प्रखंड स्तरीय अधिकार शिविर में आये पेंशन संबंधी योजना पर रिपोर्ट दें. विकलांग पेंशन योजना के तहत कम आवेदन आने पर डीसी ने चिंता प्रकट करते हुए इसके लिये विशेष रूप से प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया. डीसी ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों को विभाग को हैंडओवर करने का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी जांच रिपोर्ट तथा पोषाहार वितरण प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश भी दिया गया. वनाधिकार अधिनियम के तहत पट्टा वितरण से संबंधित प्रगति रिपोर्ट आईटीडीए निदेशक रामसागर से मांग की गयी. उक्त मामले में प्रचार प्रसार कराने का भी निर्देश दिया गया.

राजस्व संग्रह पर भी जोर दिया गया. विधि विभाग में लंबित मामलों को शीघ्र निबटाने का निर्देश दिया गया. इंदिरा आवास तथा मनरेगा योजना की प्रगति पार्टि पर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी शिवेंद्र सिंह, एसडीओ कार्तिक प्रभात, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, आपूर्ति पदाधिकारी अनिलसन लकड़ा, डीपीआरओ शिवनंद बड़ाईक के अलावा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें