हजारीबाग : झारखंड विकास मोरचा (प्र) की बैठक पार्टी कार्यालय में बुधवार को हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कृष्ण दास पांडेय ने की. बैठक में सात जुलाई को होने वाले महा धरना को सफल बनाने पर चर्चा हुई. मौके पर जिला अध्यक्ष श्री पांडेय ने विस चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा.
उन्होंने हजारीबाग की दुर्दशा के लिये यहां के सांसद और विधायक को जिम्मेवार ठहराया. साथ ही पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, प्याज और खाद्यान्नों में मूल्य वृद्धि पर केंद्र सरकार की आलोचना की गयी. मौके पर सच्चिदानंद पांडेय, जानकी यादव, राजेश गुप्ता, सुनील मेहता, चौधरी प्रसाद, अजय सिंह, तालो बेसरा, गुलाम यजदानी, राजेंद्र साव, अजय सिंह, हरिहर प्रसाद, वीरेंद्र राणा, संजय साव, रमेश हेम्ब्रम, दिनेश महतो, तरुण शर्मा, विजय वर्मा आदि उपस्थित थे.