चाकुलिया : झाविमो के चाकुलिया प्रखंड कमेटी ने बुधवार को महंगाई के खिलाफ सुभाष चौक के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. झाविमो कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर, प्याज, आलू, गैलन पेट्रोल-डीजल अपने हाथों में लेकर नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सुभाष चौक पहुंचे और पुतला दहन किया. मौके पर झाविमो नेताओं ने कहा कि रेल, तेल देखो एलपीजी के साथ क्या खेल, यही है मोदी का अच्छी दिन का खेल. कहा कि मोदी सरकार सत्ता में आते ही देश की जनता पर मंहगाई का बोझ लाद दिया.
इससे जनता को जीवन यापन करने में कठिनाई होगी. गरीबों का गुजारा मुश्किल हो जायेगा. इस मंहगाई का जबाव राज्य की जनता राज्य में होने वाले विस चुनाव में एनडीए के खिलाफ वोट डाल कर देगी. मौके पर गोपन पड़िहारी, तरूण बेरा, मो इकबाल, चंद्र मोहन मार्डी, रंजीत गोप आदि झाविमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.