24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत के लिए टीम इंडिया कुक को बनाये टारगेट :रवि शास्त्री

लंदन : भारत की क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर गयी हुई है. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपने टीम के अच्छे प्रदर्शन को लेकर आशान्वित तो हैं, लेकिन धौनी का यह भी कहना है कि हमें इंग्लैंड की टीम को कम करके नहीं आंकना चाहिए. भारत को जीत के लिए रणनीति बनाने में सलाह देते […]

लंदन : भारत की क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर गयी हुई है. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपने टीम के अच्छे प्रदर्शन को लेकर आशान्वित तो हैं, लेकिन धौनी का यह भी कहना है कि हमें इंग्लैंड की टीम को कम करके नहीं आंकना चाहिए.

भारत को जीत के लिए रणनीति बनाने में सलाह देते हुए पूर्व भारतीय आलराउंडर रवि शास्त्री ने कहा है कि भारतीय टीम नौ जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रही पांच टेस्ट की श्रृंखला के दौरान खराब फार्म से जूझ रहे विरोधी कप्तान एलिस्टेयर कुक को निशाना बनाकर मेजबान टीम पर दबाव बना सकती है.

इंग्लैंड को हाल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 0-1 से शिकस्त का सामना करना पडा था जबकि कुक ने पिछली 24 पारियों में शतक नहीं जमाया है. शास्त्री ने कहा कि मेहमान टीम को कुक को श्रृंखला के दौरान फार्म हासिल करने से रोकना होगा जिन्होंने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए 55 . 26 की औसत से रन जुटाए हैं.

शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, अगर कप्तान दबाव में है तो हमेशा उसे निशाना बनाओ. आपको इस योजना पर कायम रहना होगा. आप खेल को जितना अधिक संभव हो कडा बनाना होगा. शास्त्री ने भारत के 1986 के इंग्लैंड दौरे का जिक्र किया. मेहमान टीम ने इस दौरान उस समय श्रृंखला जीती थी जब मेजबान टीम के कप्तान डेविड गावर की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे थे. लार्ड्स में पहले टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड ने गावर की जगह माइक गैटिंग को कप्तान बना दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें