19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सितारे के सफर की कहानी है अनुपम का नया शो

नयी दिल्ली: अनुपम खेर टीवी पर एक नया शो लकेर आ रहे हैं. ‘द अनुपम खेर शो’ की मेजबानी करने जा रहे अभिनेता अनुपम खेर का मानना है कि टीवी और फिल्म में कोई फर्क नहीं है छोटा पर्दा बडा हो गया है. अनुपम ने टीवी और फिल्म के बीच तुलना करते हुए कहा, ‘‘मैं […]

नयी दिल्ली: अनुपम खेर टीवी पर एक नया शो लकेर आ रहे हैं. ‘द अनुपम खेर शो’ की मेजबानी करने जा रहे अभिनेता अनुपम खेर का मानना है कि टीवी और फिल्म में कोई फर्क नहीं है छोटा पर्दा बडा हो गया है.

अनुपम ने टीवी और फिल्म के बीच तुलना करते हुए कहा, ‘‘मैं नहीं सोचता कि दोनों माध्यम के बीच कोई अंतर बचा है. दस वर्ष पहले लोग इसे छोटा पर्दा कहते थे लेकिन वे अपनी फिल्मों का प्रचार करने के लिए टीवी का इस्तेमाल करते थे. मुझे यकीन है कि उन लोगों को इसकी क्षमता का अहसास हो गया है. चुनाव भी लगभग टीवी पर लडे जाते हैं. अब यह बहुत बडा माध्यम है.’’ खेर ‘से ना समथिंग टू अनुपम अंकल’ नाम के शो की मेजबानी भी कर चुके हैं. इसके अलावा वे अपने प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से छोटे पर्दे के लिए कई कार्यक्रम का निर्माण कर रहे हैं.

हाल ही में वे अनिल कपूर का शो ‘24’ में नजर आए थे.‘‘इस शो के विषय में बताते हुए खेर ने कहा, इस शो का विचार मेरी आत्मकथा नाटक ‘कुछ भी हो सकता है’ से आया. यह मेरी असफलताओं और बाधाओं के बारे में है. कुछ लोगों ने मुझे आकर बताया कि वे इस नाटक से प्रभावित हैं. इसलिए मैंने सोचा बहुत सारे लोग दूसरों को हौसला दे सकते हैं.’’ 12 एपिसोड का यह शो 6 जुलाई से कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा. इस कार्यक्रम के पहले अतिथि शाहरख खान होंगे. इस शो के हिट होने की संभावना इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि स्टार अपने जीवन के उतार- चढ़ाव की बात करेंगे. अपनी असफलताओं से सीख लेते हुए किस तरह उनके जीवन में सफलताओं ने स्थान लेना शुरु किया. इस शो से लोगों को काफी प्ररेणा मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें