सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महानगर के पुलिस आयुक्त जगमोहन के विशेष निर्देश पर भक्तिनगर थाना की पुलिस ने बीती रात मुहिम चलाकर विभिन्न इलाकों से 22 जुआरी, शराबी व हुड़दंगबाजों को गिरफ्तार किया है.
इस्पेक्टर टीएस नाथ ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि इन लोगों को समरनगर, सालूगाड़ा, चेकपोस्ट व सेवक रोड इलाकों से गिरफ्तार किया गया है.
इनमें अधिकांश रात को शराब पीकर मार-पीट एवं हुड़दंगबाजी कर रहे थे. श्री नाथ ने कहा कि सभी को आज जलपाईगुड़ी अदालत में भेज दिया गया, जहां न्यायाधीश ने सभी की जमानत अरजी खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस आयुक्त जगमोहन ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. असामाजिक तत्वोंे के खिलाफ यह मुहिम सभी थाना क्षेत्रों में लगातार जारी रहेगी.