19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बिजली पोल से टकराकर मौत हुई तो विभाग पर करें एफआइआर : स्पीकर

देवघर: झारखंड विधानसभा के स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने हाल ही में सड़क के बीच बिजली के पोल से टकराने के कारण दो बाइक सवार की मौत मामले पर संज्ञान लिया है. उन्होंने पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के अधिकारियों को खड़ी-खोटी सुनायी और एसपी को निर्देश दिया कि अब यदि ऐसी घटना होती है तो […]

देवघर: झारखंड विधानसभा के स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने हाल ही में सड़क के बीच बिजली के पोल से टकराने के कारण दो बाइक सवार की मौत मामले पर संज्ञान लिया है. उन्होंने पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के अधिकारियों को खड़ी-खोटी सुनायी और एसपी को निर्देश दिया कि अब यदि ऐसी घटना होती है तो पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के अधिकारियों पर सुसंगत धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज करायें. वे देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. स्पीकर ने देवघर जिला प्रशासन के साथ श्रवणी मेले और अन्य मुद्दों पर भी बैठक की. एम्स के सवाल पर स्पीकर ने कहा कि केंद्र सरकार की बेहतर पहल है. झारखंड में एम्स बने. कहां बने इस सवाल के पेच में एम्स झारखंड से वापस न जाये, इस बात का सबों को ध्यान रखना चाहिए.

15 जुलाई तक चालू करें फेज-2 जलापूर्ति योजना
शहरी जलापूर्ति योजना की समीक्षा करते हुए स्पीकर ने पीएचइडी को निर्देश दिया कि हर हाल में 15 जुलाई तक शहरी जलापूर्ति योजना का फेज-2 से जलापूर्ति शुरू करें. इस पर अधिकारियों ने कहा कि कई जगह काम में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है. इस पर स्पीकर ने डीसी और एसपी से कहा कि मामले को देखें. काम में व्यवधान नहीं आना चाहिए.

काटी गयी सड़कों को अविलंब बनाये विभाग
शहर में जगह-जगह सड़क के कटने हुई परेशानी पर स्पीकर ने निर्देश दिया कि अविलंब काटे गये स्थानों पर सड़कों को दुरुस्त करें ताकि श्रवणी मेले में परेशानी न हो. इस दौरान पीडब्ल्यूडी और पीएचइडी दोनों ने एक दूसरे पर ठिकरा फोड़ा, लेकिन स्पीकर ने कहा जनता को इससे मतलब नहीं है. सड़कें जहां कटी है, उसे दुरुस्त करें.

बस स्टैंड चरकी पहाड़ी शिफ्ट करना जरूरी
मामला आया कि प्राइवेट बस स्टैंड को चरकीपहाड़ी शिफ्ट किये जाने का बस आनर्स विरोध कर रहे हैं. इस पर स्पीकर ने कहा कि कुछ बस संचालकों के कारण लाखों श्रद्धालुओं के हित की अनदेखी नहीं की जा सकती है. इसलिए जिला प्रशासन ने जो रूट निर्धारण किया है. उसका पालन होना चाहिए.

टाइम स्लॉट समय की मांग
स्पीकर ने कहा कि दिनों दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. इसलिए समय की मांग है कि सुविधा के लिए वैकल्पिक उपाय हो. फेल होगा या पास एक श्रवणी मेले के दौरान ही पता चल जायेगा. जिला प्रशासन ने श्रद्धालु हित में जो निर्णय लिया है उस पर अमल करे. श्रवणी मेले की तैयारी कहीं दिख नहीं रही है, इस पर डीसी ने स्पीकर को आश्वस्त किया कि काम जोर-शोर से चल रहा है. मेले से पहले तैयारी दिखने लगेगी. मौके पर डीसी अमीत कुमार, एसपी राकेश बंसल, एसडीओ देवघर जय ज्योति सामंता, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेश प्रसाद सिन्हा, कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता उमेश्वर प्रसाद सिंह, नगर निगम के सीइओ एलोइस लकड़ा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

रांची को भू-माफिया बरबाद कर रहे हैं
रांची में विधानसभा भवन निर्माण का जो विरोध हो रहा है. वह नहीं चलने वाला है. विधानसभा भवन वहीं बनेगा जहां प्रस्तावित है. स्पीकर ने कहा कि जिस तरह देवघर को यहां के भूमाफियाओं ने बरबाद किया, उसी तरह रांची को वहां के भू-माफिया बरबाद कर रहे हैं. रैयतों की आड़ में रांची के भू-माफिया विधानसभा भवन निर्माण के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. 14 साल तक झारखंड जहां था वहीं है. अब भवन बनाने की कवायद हो रही है तो विरोध हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें