मुंबई:बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को एक फ्लैट गिफ्ट किया है. यह फ्लैट मुंबई के प्राईम लोकेशन बांद्रा में है. जैकलीन को गिफ्ट देकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि उनका दिल कितना बड़ा है.
जैकलीन उनके साथ फिल्म किक में नजर आयेंगी. इसमें उन्होंने सलमान के साथ कई हॉट सीन भी दिये हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले हीं रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर ने फिल्म के पहले हीं धूम मचा रखी है. अब सलमान के फैंस को फिल्म कर प्रतिक्षा है.
सलमान ने जैकलीन के अभिनय की काफी तरीफ की है. सलमान ने जैकलीन के बारे में कुछ दिनों पहले कहा था कि वे बॉलीवुड की दूसरी जीनत अमान हैं और वे भी जीनत की तरह शिखर पर पहुंचेंगी. वहीं जैकलीन को भी फिल्म इवेंट के दौरान कई बार सलमान की बाहों में देखा गया है.लेकिन, आपको याद दिला दें कि इससे पहले भी सलमान ने फिल्म ‘रेडी’ की कोस्टार असिन को फ्लैट गिफ्ट किया था.