पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल व एसएसपी ने की बैठक
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड परिसर में मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल और वरीय पुलिस अधीक्षक एबी होमकर ने जनता, पंचायत प्रतिनिधि और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने कहा कि मनरेगा से पीसीसी, गार्डवाल और पक्की नाली नहीं बनेगी. जरूरत पड़ने पर योजनाओं की नयी सूची बनेगी. लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बीडीओ माह में एक बार बैठक करायें.
डीसी ने सुनी समस्याएं
बैठक में डीसी ने जनता की भी समस्याएं भी सुनीं और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से समस्याओं का समाधान करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बीआरजीएफ द्वारा स्वीकृत राशि की योजना बना कर जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश मुखिया को दिया. बैठक एडीएम बाल किशुन मुंडा, में सिविल सजर्न डॉ विभा शरण, जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी, प्रमुख झानो मार्डी, उप प्रमुख तपन ओझा, एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद, डीएससी इंदू भूषण सिंह, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र सिन्हा, आटीडीए के निदेशक परमेश्वर भगत, एलआरडीसी शंकर यादव, बीडीओ ज्ञान मनी एक्का समेत कई लोग उपस्थित थे.
पंचायत प्रतिनिधियों ने समस्याएं रखीं
बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने खंडामौदा के रंगड़ोबांध पर सिंचाई नाला, खंडामौदा से चंद्रपुर तक अधूरी सड़क, जगन्नाथपुर के काठुयानाला पर पुलिया निर्माण, मालुआ में रंगड़ो बांध पर पुलिया निर्माण, पूर्णापानी में कैनाल के ऊपर आवागमन में सुविधा के लिए पुलिया निर्माण को जल्द पूरा करने की मांग डीसी से की.