खरसावां : टाटा स्टील सामुदायिक फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत मंगलवार को कुचाई के बिरसा स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय सीनियर वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रखंड के 16 टीमों के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मोरनिंग स्टार क्लब, बाईडीह की टीम ने झारखंड एकादश, बड़ाचाकड़ी को 2-1 से पराजित किया. विजेता व उप विजेता टीम को प्रखंड विकास पदाधिकारी साइमन मरांडी ने पुरस्कृत किया.
प्रतियोगिता के पश्चात सीनियर वर्ग (ओवर-14) के लिये 15 खिलाड़ियों का प्रखंड स्तरीय टीम का भी गठन किया गया. चयनित टीम को चार अगस्त को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्टेडियम में सुबह दस बजे तक पहुंचने को कहा गया है.
पांच से आठ अगस्त तक 48 ग्रामीण स्तरीय टीमों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता का फाइनल मैच विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर करनडीह के जयपाल स्टेडियम में होगा. इसके पश्चात चयनित खिलाड़ियों को टाटा स्टील की ओर से तकनीकी प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर मुख्य रुप से मो. कौसर अहमद, अशोक दास, मो. नसीम, कुजरी गागराई व सुरेंद्र गोस्वामी भी मौजूद थे.