घरेलू गैस की मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेसी उतरे सड़क पर
पार्टी कार्यालय से निकाला जुलूस, जमकर की नारेबाजी
साहिबगंज : केंद्र के एनडीए सरकार ने भारत की जनता के साथ धोखा किया है. पहले रेल अब तेल का भाव बढ़ाया है. यह कैसी सरकार है. यह बातें कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बजरंगी प्रसाद यादव ने मंगलवार को पटेल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने के बाद कही. गैस में अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि किये जाने से गरीब व व्यवसायी वर्ग के लोगों की कमर टूट गयी है.
अभी सरकार में आये कुछ ही दिन हुए और मूल्य वृद्धि बढ़ा कर लोगों पर अलग से आर्थिक बोझ लाद दिया है. इसके पूर्व बंगाली टोला स्थित पार्टी कार्यालय से कांग्रेसियों की एक जुलूस निकला. जो पटेल चौक पहुंच कर संध्या पांच बजे पुतला दहन किया. अवसर पर सभी लोग केंद्र सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की. मौके पर प्रधानमंत्री हाय-हाय, रेल मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.