19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदू मुसलमान को बांटने में माहिर हैं अमित शाह: दिग्विजय

फ़ैसल मोहम्मद अली बीबीसी संवाददाता कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि भाजपा नेता अमित शाह को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करवाकर वोट हासिल करने में महारत हासिल है. दिग्विजय सिंह से जब बीबीसी हैंगआउट में पूछा गया था कि कहा जा रहा है कि अमित शाह के हाथों में ऐसा जादू है कि उन्होंने भारत […]

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि भाजपा नेता अमित शाह को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करवाकर वोट हासिल करने में महारत हासिल है.

दिग्विजय सिंह से जब बीबीसी हैंगआउट में पूछा गया था कि कहा जा रहा है कि अमित शाह के हाथों में ऐसा जादू है कि उन्होंने भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 71 सीटों पर विजय दिलवाई, जबकि कांग्रेस मात्र दो सीटों पर सिमटकर रह गई.

(पूरा हैंगआउट सुनने के लिए क्लिक करें)

इस पर कांग्रेस महासचिव ने कहा, “अमित शाह इस बात में माहिर हैं कि कैसे सांप्रदायिक दंगे करवाकर पूरे देश और प्रदेश की राजनीति में हिंदू मुसलमानों को बांटकर वोट का ध्रुवीकरण किया जाए.”

‘अदालत पर निर्भर..’

उनका कहना था कि अमित शाह के ख़िलाफ़ जो आपराधिक मामले चल रहे हैं, उसे लेकर लोग अदालत की तरफ़ निगाहें लगाए रखेंगे.

मोदी का रवैया बदल रहा है: दिग्विजय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क़रीबी माने जाने वाले अमित शाह पर कथित फ़र्ज़ी पुलिस मुठभेड़ को लेकर अदालत में मामले जारी हैं.

उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था. बाद में उन्हें ज़मानत मिल गई पर उनके गुजरात जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी थी. अब यह रोक हटा दी गई है.

जब यह कथित मुठभेड़ हुई थी, तो अमित शाह नरेंद्र मोदी की गुजरात सरकार में गृह राज्य मंत्री थे.

अमित शाह का नाम गुजरात में एक महिला की कथित जासूसी के मामले में भी बार-बार लिया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें