धनबाद: आरपीएफ, धनबाद पोस्ट ने सोमवार को पुराना बाजार रेलवे फाटक के निकट से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. करीब डेढ़ दर्जन फुटपाथ दुकानों को हटाया गया. हटाये गये दुकानों में ज्यादातर रेलवे लाइन पर थीं. जबकि कुछेक दुकान रेलवे लाइन से सटे रेलवे की जमीन पर. अतिक्रमण हटाओ अभियान आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके सिंह के नेतृत्व में चलाया गया.
इससे पहले माइक से मुनादी कर दुकानों को हटा लेने की चेतावनी दी गयी. ज्यादातर दुकानदारों ने स्वयं ही दुकानों को हटा लिया.
इस दौरान इंस्पेक्टर के साथ बातचीत में दुकानदार हटने को तैयार हो गये. इसके अलावा छाई गद्दा की झोंपड़पट्टियों में भी अभियान चलाया गया. दर्जनों घरों को हटाने की चेतावनी दी गयी. साउथ साइड स्टेशन में सुगम यातायात के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा.