जमशेदपुर: जुगसलाई रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से सोमवार की सुबह लगभग पौने आठ बजे बागबेड़ा बड़ौदा घाट निवासी गिरजा सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार सिंह(22 वर्षीय) की मौत हो गयी. बिट्ट आधुनिक स्टील में काम करता था और सुबह घर से कंपनी जाने के लिए निकला था. उस समय जुगसलाई रेलवे फाटक का बैरियर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का सिग्नल होने के कारण गिरा हुआ था.
इस बीच बिट्ट कुमार सिंह अपनी हीरो होंडा बाइक (जेएच05एडी 5922) लेकर जुगसलाई रेलवे फाटक पर पहुंचा और गिरे बैरियर पार कर रेलवे लाइन के किनारे जाकर खड़ा हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिट्ट की बाइक चालू अवस्था में थी और वह ट्रेन के गुजरने का इंतजार कर रहा था. तभी उसके मोबाइल पर फोन आया और फोन रिसीव करने के क्रम में ही बाइक आगे बढ़ी गयी और तभी सामने से आ रही पुरुषोत्तम के इंजन से टकरा गयी. दुर्घटना में ट्रेन के झटके से बिट्ट के सिर में काफी चोट आयी व उसकी मौके पर मौत हो गयी. घटना के बाद पहुंची रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घंटों जाम रहा रेलवे फाटक: दुर्घटना में बाइक के पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के इंजन में फंस जाने के कारण जुगसलाई रेलवे फाटक पर जाम की स्थिति बन गयी.
रेलवे फाटक पर ही ट्रेन खड़ी हो गयी. इधर ट्रेन को कई बार आगे-पीछे कर इंजन के बफर में फंसे मोटरसाइकिल को निकाला गया. सुबह का समय होने और बड़ी संख्या में कामगारों के उस मार्ग से गुजरने के कारण हजारों की भीड़ जमा रही. इस दुर्घटना के बाद भी लोगों ने कोई सबक नहीं ली और ट्रेन पर चढ़कर दूसरी और रेलवे फाटक पार करते रहे.