7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमेटी भंग, 15 दिनों तक कार्यभार महेंद्र के जिम्मे

जमशेदपुर: साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की चुनाव प्रक्रिया दो माह में पूरी नहीं होने पर प्रधान महेंद्र सिंह ने कमेटी भंग कर दी है. वहीं दूसरी तरफ सीजीपीसी ने सोमवार की शाम चुनाव कन्वेनर हरनेक सिंह व अन्य पदाधिकारियों संग बैठक की. जिसमें निर्णय लिया गया कि चुनाव प्रक्रिया तक गुरुद्वारा का कार्य बाधित न […]

जमशेदपुर: साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की चुनाव प्रक्रिया दो माह में पूरी नहीं होने पर प्रधान महेंद्र सिंह ने कमेटी भंग कर दी है. वहीं दूसरी तरफ सीजीपीसी ने सोमवार की शाम चुनाव कन्वेनर हरनेक सिंह व अन्य पदाधिकारियों संग बैठक की.

जिसमें निर्णय लिया गया कि चुनाव प्रक्रिया तक गुरुद्वारा का कार्य बाधित न हो, इसलिए 15 दिनों तक साकची गुरुद्वारा का कार्यवाहक प्रधान महेंद्र सिंह को बनाया गया है.

यह जानकारी सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि रविवार की शाम को प्रधान पद के उम्मीदवार कुलबीर सिंह तथा सुखविंदर सिंह राजू ने वोटर लिस्ट की जांच कर सही करार दिया है. चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ाते हुए राजू को तराजू छाप चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. कुलबीर सिंह नहीं पहुंचे, जिसके कारण चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं हो सकी.

कुल 147 नाम जुड़े
प्रधान इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उम्मीदवार राजू की तरफ से 92 लोगों का नाम जोड़ने की सूची दी गयी थी, जांच के बाद 56 लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है. वहीं दूसरी तरफ कुलबीर सिंह ने 170 लोगों की लिस्ट सौंपी थी. रविवार को कुलबीर सिंह की तरफ से मुखेंद्र सिंह पहुंचे. उनके समक्ष वोटर लिस्ट की जांच कर 91 लोगों का नाम जोड़ा गया. जिसमें 34 सहजधारी वोटर शामिल हैं. श्री सिंह ने कहा कि अब चुनाव में कुल 1718 वोटर प्रधान पद का उम्मीदवार तय करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें