सिलीगुड़ी: डुवार्स के बंद रायपुर चाय बागान में लगातार हो रही चाय श्रमिकों की मौत सरकार की नींद उड़ा दी है. बीते हफ्ते भर में छह श्रमिकों की मौत के बाद सरकार की नींद अब खुली है.
आज इसे लेकर उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने सिलीगुड़ी के निकट फूलबाड़ी के कामरांगागुड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तर कन्या में जिला स्वास्थ अधिकारी, रायपुर चाय बागान के मालिक पक्ष, श्रमिक पक्ष व लोकल पंचायत सदस्यों एवं श्रमिक संगठनों के साथ एक आपातकालीन बैठक की. बैठक के बाद संवाददाताओं से उन्होंने हफ्ते भर में हुए छह श्रमिकों की मौत पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार काफी चिंतित है. श्री देव ने बताया कि बागान में लगातार हो रही मौतों को लेकर पांच सदस्यीय एक मेडिकल टीम बनायी गयी है.
यह टीम चाय बागान के बीमार श्रमिकों का इलाज करेगी एवं बीमारी को लेकर विस्तृत रिपोर्ट बना कर विभाग को सौंपने का निर्देश दिया गया है. मंत्री ने कहा कि बागानों के बीमार श्रमिकों के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग आपातकालीन वार्ड बनाये जायेंगे. इन दोनों ही वार्डो में 10 बेडों की सुविधा होगी. उन्हाेंने कहा कि बंद रायपुर चाय बागान समेत अन्य बागानों में भी स्वास्थ पर पूरा ध्यान दिया जायेगा. इलाज के लिए समूचित व्यवस्था की जायेगी.