ट्रेलर और टैंकर की टक्कर से एसिड का रिसाव
जमशेदपुर : बर्मामाइंस सुनसुनिया गेट (एचएसएम गेट) से टय़ूब डिवीजन जाने वाली मार्ग पर एचएसएम पार्किग एरिया में सोमवार की सुबह टैंकर बैक करने के दौरान ट्रेलर की टक्कर से टैंकर से हाइड्रोक्लोरिक एसिड का रिसाव शुरू हो गया. एसिड रिसाव से आसपास के इलाके में सफेद धुआं भर गया. एसिड की गंध और धुआं का विस्तार बर्मामाइंस शिवनगर, कैलाशनगर और इस्ट प्लांट बस्ती के अलावा लगभग एक किलोमीटर के एरिया में महसूस किया गया. इसे लेकर लगभग पांच घंटे तक पूरा क्षेत्र दहशत में रहा.
धुआं और एसिड की गंध से घबराये लोग इधर-उधर भागने लगे. अनजाने भय की आशंका से लोगों ने घरों को छोड़ दिया और सुरक्षित दूरी पर चले गये. इस दौरान लोगों ने सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन महसूस की. दुर्घटना पूर्वाह्न् 11.25 बजे घटी.
दुर्घटना के बाद खौफ का आलम यह था कि बड़ी संख्या में शिवनगर, कैलाशनगर और इस्ट प्लांट बस्ती के घरों को छोड़कर महिलाएं व बच्चे टीटीएस के सामने जमा हो गये थे. इस दौरान लोग मुंह पर रूमाल और गमछा बांधकर सुरक्षित क्षेत्र की ओर जाते देखे गये. एसिड रिसाव की सूचना पाकर टाटा स्टील सुरक्षा विभाग के अधिकारी, सुरक्षाकर्मी समेत कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. टाटा स्टील व झारखंड सरकार की दमकल गाड़ी भी पहुंची. इसके बाद पार्किग एरिया में बह रहे एसिड पर पानी डालने का काम शुरू हुआ.
लगभग आठ दमकल इस काम में घंटों लगे लगे रहे. दो सौ मीटर की दूरी से चार घंटे तक दमकलें एसिड रिसाव पर पानी की बौछार करती रहीं. इसके बाद धुआं और गंध पर काबू पाया जा सका. इस क्रम में बस्तीवासियों का हाल जानने आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे.
चालक से लेकर सुरक्षा में पहुंचे अधिकारी भी हुए परेशान
दुर्घटना के बाद एसिड लीक करने से निकले धुआं के दरुगध से पार्किग एरिया के चालक से लेकर टाटा स्टील सुरक्षा विभाग तथा दमकल विभाग के कर्मचारी भी परेशान रहे. दरुगध की वजह से कोई भी टैंकर के पास नहीं जा रहा था. एसिड रिसाव वाली जगह से दो सौ मीटर की दूरी पर से दमकल विभाग के कर्मचारी पानी डालने का काम कर रहे थे. ताकि एसिड के प्रभाव को कम किया जा सके.
दोनों तरफ से सड़क बंद करा दी गयी थी
घटना के बाद सुनसुनिया गेट के पास और टय़ूब डिवीजन गोलचक्कर से सुनसुनिया गेट जाने वाले रास्ते को दोनों तरफ से बंद करा दिया गया था. सूचना के बाद पहुंची बर्मामाइंस पुलिस ने सुरक्षा की मार्ग को सील कर दिया था. इस मार्ग से दोपहिया वाहन के अलावा पैदल भी लोगों को जाने नहीं दिया जा रहा था. अपराह्न् लगभग तीन बजे के बाद स्थिति सामान्य हो गयी थी इसके बाद आवागमन शुरू हो गया.
हाइड्रोक्लोरिक एसिड का रिसाव, कोई नुकसान नहीं
‘‘ टाटा स्टील के एचएसएम ट्रांसपोर्ट पार्क में ट्रेलर से गैस का रिसाव हुआ. एक ट्रेलर ने टैंकर में धक्का मार दिया, जिससे हाइड्रोक्लोरिक एसिड का रिसाव होने लगा. टाटा स्टील की फायर ब्रिगेड टीम ने तत्काल राहत का काम शुरू किया. किसी तरह का हादसा अथवा कोई नुकसान एसिड रिसाव से नहीं हुआ है. दो घंटे में स्थिति नियंत्रित हो चुकी थी. डेढ़ बजे तक रिसाव रोक दिया गया था.
-आशीष कुमार, प्रवक्ता, टाटा स्टील
क्या कहा लोगों ने
– पूर्वाह्न् सवा ग्यारह बजे के बाद से दरुगध आनी शुरू हो गयी थी, कुछ देरी के बाद क्षेत्र में धुआं भर गया. सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. कोई सुध लेने तक नहीं आया. -आशुतोष चौबे, शिवनगर, बर्मामाइंस.
– घर पर थी, अचानक दरुगध आने लगी. कुछ देरी बाद सिर में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. लोगों से पता चला कि एसिड टैंकर लीक हुआ है. पूरा घर दरुगध से भर गया था. -कांति देवी, शिवनगर, बर्मामाइंस,