कोलकाता : लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी को हल्का ब्रेन हैम्ब्रेज की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी पी टंडन ने कहा, ‘‘चटर्जी को कल शाम लगभग साढे आठ बजे भर्ती कराया गया था. उन्हें हल्का ब्रेन हैम्ब्रेज हुआ था.
उनका इलाज हुआ है और अब उनकी हालत स्थिर है. अभी वे गहन चिकित्सा कक्ष :आईसीयू: में हैं.’’ उन्होंने कहा, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. पिछले छह माह में 84 वर्षीय चटर्जी को दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.