भागलपुर : सेंट जोसेफ स्कूल के सातवीं कक्षा का छात्र निशांत कुमार (13) 27 जून से लापता है. वह ललमटिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर-नरगा में जेम्स क्वाडरस के आवासीय हॉस्टल में रहता था. वहीं से वह लापता हुआ है. निशांत के पिता संजय प्रसाद यादव सीआरपीएफ में हवलदार हैं और दिल्ली हेड क्वार्टर में पदस्थापित हैं. निशांत मूलत: बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के विश्वम्भरपुर का रहनेवाला है.
नाथनगर के भीमकित्ता में संतोष यादव के यहां निशांत का ननिहाल है. घटना को लेकर हॉस्टल संचालक जेम्स क्वाडरस ने ललमटिया थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है.
28 जून को निशांत का जन्मदिन था. इस कारण 27 जून को उसने हॉस्टल प्रबंधन को लिख कर दिया कि उसे ढाई घंटे की छुट्टी दी जाये, ताकि वह बाजार जाकर टॉफी, गिफ्ट आदि की खरीदारी कर सके. 27 जून को वह हॉस्टल से बाजार जाने के लिए निकला, इसके बाद लौट कर नहीं आया. शाम तक वापस नहीं आने पर हॉस्टल प्रबंधन ने अपने स्तर से खोजबीन की, लेकिन सुराग नहीं मिला. इसके बाद परिजनों को जानकारी दी गयी. परिजनों ने भी अपने स्तर से निशांत की तलाश शुरू की, लेकिन दो दिन बाद जब उसका पता नहीं चला तो रविवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी.
इधर फादर का नहीं मिला अब तक सुराग
सेंट जोसेफ से जुड़े फादर चेरीकिलेंपिल भी एक माह पूर्व रहस्यमय तरीके से लापता हो गये थे. अब तक उनका सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस ने अपने स्तर से सारा प्रयास लगा कर देखा लिया, लेकिन फादर के बारे में जानकारी नहीं मिली. एक जून को फादर के लापता होने के बाद पुलिस ने पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. बाद में इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज किया गया.