धनबाद/बरवाअड्डा: जीटी रोड बरवाअड्डा स्थित अनिमेश निशान शो रूम के मालिक दीपक सांवरिया को शनिवार की शाम अगवा करने की कोशिश की गयी. मेमको मोड़ के समीप मारपीट कर एक लाख 20 हजार रुपये, सोने की चेन, मोबाइल फोन, जरूरी कागजात छीन लिये गये. उन्हें इनोवा कार में जबरन बैठाने का प्रयास किया गया. दीपक सांवरिया ने बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर गिरिडीह निवासी अवनीश वर्मा, सुभाष भट्टाचार्य, धनबाद निवासी देवेन्द्र सिंह एवं डब्लू सिंह पर मारपीट छिनतई एवं जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है़ पीड़ित व्यवासायी ने एसपी हेमंत टोप्पो से मिलकर जानमाल की रक्षा की गुहार लगायी है.
क्या है मामला : दीपक की ओर से थाने में दिये आवेदन में कहा गया है कि गिरिडीह निवासी सुभाष भट्टाचार्य ने कुछ दिन पूर्व गाड़ी खरीदी थी, जिसे उन्होंने आरती वर्मा को बेच दी. सुभाष शनिवार को आरती वर्मा के पुत्र अवनीश वर्मा के साथ शो रूम पहुंचे और गाड़ी का निबंधन आरती के नाम करने को कहा़ इस मामले में तकनीकी अड़चन आ रही थी. तय हुआ कि अधिवक्ता से सलाह लेने मनईटांड़ जायेंगे. शाम के लगभग पांच बजे अवनीश के वाहन से ही शो रूम मालिक दीपक, सेल्स मैनेजर राहुल भंडारी एवं सुभाष भट्टाचार्य निकले.
अवनीश ने चलते ही किसी से फोन पर कहा कि हमलोग धनबाद के लिये निकल गये है़ मेमको मोड़ पार करते ही एक इनोवा कार ने ओवरटेक कर गाड़ी रुकवायी. वाहन से देवेन्द्र सिंह एवं डब्लू सिंह उतरे और उसके बाद वर्मा एवं भट्टाचार्य ने मिलकर दीपक को डंडे से मारपीट की एवं इनोवा कार में बैठाने का प्रयास किया़ भागने लगे तो मोबाइल, सोने की चेन, कागजात एवं नगद एक लाख बीस हजार रुपये छीन लिय़े भीड़ जुटने पर वे लोग भाग निकल़े
इधर सुरेश सिंह हत्याकांड के सरकारी गवाह देवेंद्र सिंह ने अगवा करने की कोशिश व अपनी संलिप्ता से इनकार किया है. देवेंद्र का कहना है कि गिरिडीह से सुभाष भट्टाचार्य ने निशान से गाड़ी खरीदी थी. निशान के गिरिडीह के सेल्स मैनेजर ने एक लाख 70 हजार रुपये ज्यादा ले लिया है. निशान से उसे हटा देने की बात कही जा रही है. सुभाष के साथ वह व अन्य लोग निशान शो रूम में पंचायती कराने गये थे. वह पहले ही घर चले आये थे. सुभाष के साथ गाड़ी में अधिवक्ता के साथ मिलने जा रहे शो रूम मालिक दीपक के साथ कुछ विवाद हुआ है. मारपीट, छिनतई व अगवा करने की बात गलत है. दूसरा पक्ष भी थाना में शिकायत करेगा.