बोकारो: नगर के सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 14, आवास संख्या 905 में रंगीन टीवी ब्लास्ट होने से घर में आग लग गयी. प्रथम तल्ला पर मौजूद उक्त आवास में आग लगने से ब्लॉक के अन्य आवासधारियों के बीच अफरा-तफरा का माहौल उत्पन्न हो गया.
ब्लॉक लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन अगिAश्मन विभाग के गाड़ी के पहुंचने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था. स्थानीय लोगों ने बताया : उक्त आवास में रहने वाले लोग कुछ दिन पहले शहर से बाहर गये थे.
आवास की चाबी पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को दी थी. रात के समय उक्त व्यक्ति आवास में सोया था. सुबह बिना टेलीविजन बंद किये वह आवास से बाहर चला गया. दोपहर 11 बजे के आस-पास अचानक टीवी में धमाका हो गया और घर में आग लग गयी. आवाज सुन कर पड़ोस में रहने वाले लोग बाहर निकले. आवास को खोल कर आग बुझाया. घर में रखे अन्य सामान को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन पूरा घर काला पड़ गया. टीवी का शीशा भी पूरे घर में बिखरा पड़ा था.