हैदराबाद: फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी का कहना है कि अपने कॅरियर में अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ काम कर वह खुश हैं.इन दोनों अभिनेताओं के साथ रोहित शेट्टी के अच्छे संबंध हैं.रोहित ने ‘‘ फूल और कांटे’’ फिल्म से बतौर सहायक निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की थी. यह अजय देवगन की भी पहली फिल्म थी. रोहित की बतौर निर्देंशक पहली फिल्म ‘‘जमीन’’ थी. इसमें भी अजय देवगन की प्रमुख भूमिका थी. बाद में दोनों ने कई फिल्में साथ साथ कीं.
रोहित ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ ‘‘ चेन्नई एक्सप्रेस’’ बनायी. वह अभी अजय के साथ ‘‘सिंघम रिटर्न्स’’ बना रहे हैं और इसके बाद वह शाहरुख के साथ काम करेंगे.रोहित ने कहा, ‘‘ मैं अजय और शाहरुख के साथ काम करके खुश हूं. लेकिन यह सब विषय पर निर्भर करता हैं और अगर मुझे लगता है कि फलां कलाकार इस फिल्म में ठीक रहेगा तो मैं निश्चित रुप से उस अभिनेता के साथ काम करुंगा.’’उन्होंने कहा कि वह फिल्मों की योजना पहले बनाते हैं. जब वह ‘‘चेन्नई एक्सप्रेस’’ बना रहे थे तो ‘‘सिंघम रिटर्न्स’’ पहले ही लिख ली गयी थी. उनकी वही टीम है जो काम करती रहती है. रोहित ने स्पष्ट किया कि शाहरुख के साथ उनकी अगली फिल्म ‘‘चेन्नई एक्सेप्रस’’ की सीक्वल नहीं होगी.