जमशेदपुर: फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट ओआइआइएफटी पहली बार शहर की लड़कियों को मिस जमशेदपुर का मंच देने जा रहा है. मंच के विजेता की सिर पर मिस जमशेदपुर का ताज सजेगा, वहीं अन्य प्रतिभागियों को फैशन की दुनिया से जुड़ने और सीखने का मौका मिलेगा. इसके लिए प्रतिभागियों की उम्र 16-18 वर्ष और ऊंचाई कम से कम 5 फीट 5 इंच रखा गया है. इसकी जानकारी ओआइआइएफटी के सीइओ एसके महंती ने संवाददाता सम्मेलन में दी. मिस जमशेदपुर कांटेस्ट का फाइनल 20 सितंबर को एक्सएलआरआइ में होगा.
एमडी प्रतिभा महंती ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों में से 15 लड़कियां फाइनल का हिस्सा बनेंगी. इंटर स्कूल व कॉलेज फैशन प्रतियोगिता में सभी स्कूल व कॉलेज की स्टूडेंट्स को आमंत्रित किया गया है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्टूडेंस द्वारा बनाये गये डिजाइनर ड्रेस, मिस जमशेदपुर कांटेस्ट के मॉडल पहनेंगी. सम्मेलन में प्रतिभा महंती, एसके महंती, एचओडी डोमेन टुडु, सेंटर हेड शेखर कुमार, सेंटर निदेशक रीता अग्रवाल उपस्थित थीं.