रांची: ऑक्सफोर्ड स्कूल की वार्डन सुचित्रा मिश्र हत्याकांड में फैसला अब 10 जुलाई को सुनाया जायेगा. शनिवार को एजेसी चतुर्थ मनोज प्रसाद की अदालत में इस मामले में फैसला सुनाया जाना था. मामले के सूचक गोविंद पांडे (सुचित्रा के भाई) की ओर से अदालत में दो आवेदन दिये गये थे.
आवेदन में कहा गया है कि वह इस मामले में पुलिस के अनुसंधान से संतुष्ट नहीं है और पुन: जांच के लिए हाइकोर्ट में रिट दायर किया है, जिसकी सुनवाई आठ जुलाई को होगी. दूसरा आवेदन प्रधान न्यायायुक्त के यहां दिया गया है जिसमें मामले को महिला फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्थानांतरित करने का आग्रह किया गया है. इन आवेदनों के आधार पर फैसले की तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गयी है.
क्या था मामला : ऑक्सफोर्ड स्कूल की वॉर्डन सुचित्रा मिश्र की हत्या 11 मई 2012 को हुई थी. सुचित्रा मिश्र उस दिन सर्कस देखकर अपने आवास वापस लौट रही थी. इस मामले में ऑक्सफोर्ड स्कूल के निदेशक शशिभूषण मेहता सहित छह आरोपी थे. शशिभूषण मेहता व अन्य आरोपी मामले में लगभग चार महीने तक जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुए थे.
कई महिला संगठन के प्रतिनिधि भी पहुंचे थे
शनिवार को सुचित्रा के परिजनों के अलावा ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन तथा अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भी अदालत में पहुंचे. सुचित्रा के भाई गोविंद पांडे, लोक स्वर संस्था की शालिनी संवेदना, महिला सांस्कृतिक संगठन की केया डे, सीमा सहित अन्य मौजूद थे. गोविंद पांडे ने कहा कि वह इस मामले में पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है. सरकारी वकील से भी संतुष्ट नहीं है. सरकारी वकील को बदलने से संबंधित आवेदन भी अभियोजन पदाधिकारी के यहां दिया हुआ है, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.