पटना: करबिगहिया में गाड़ी के इंतजार में खड़ी एक सेल्समैन को एक युवक ने लिफ्ट देने के बहाने अपनी कार में बैठाया और उसे एक्जिबिशन रोड पहुंचाने के बदले कंकड़बाग कॉलोनी ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. विरोध करने पर युवती को अंर्धनग्न अवस्था में कार से धक्का देकर फरार हो गया. उसकी चीख सुन कर आसपास के लोग जुटे और उसे कपड़े पहनवाये. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने वैन से उसे घर तक छोड़ा.
मामला गुरुवार की देर रात की है. मामले की जांच स्पेशल ब्रांच कर रही है. युवती एक संस्थान में मार्केटिंग का कोर्स कर रही है. साथ ही वह सेल्समैन का काम भी करती है. मार्केटिंग के सिलसिले में वह करबिगहिया की तरफ गयी थी. रात हो जाने पर वह गाड़ी का इंतजार कर रही थी. इस दौरान इंडिगो कार से एक युवक मिला, जिसने एक्जिबिशन रोड तक उसे लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठा लिया. लेकिन, वह कार लेकर कंकड़बाग कॉलोनी में घुस गया और दुष्कर्म की कोशिश की. कॉलोनी में स्थित कृष्णा सिटी हॉस्पिटल के सामने आधी रात में किसी युवती चीखने और बचाव के लिए पुकारने की आवाज सुन कर आसपास के घरों के लोग जग गये और अपनी बालकोनी में आ गये.
लोगों ने देखा कि सड़क पर युवती को कार से धक्का दिया जा रहा है. जब तक लोग नीचे उतरते कार सवार युवक फरार हो गया. कॉलोनी के एमआइजी 101 के पास उक्त युवती अर्धनग्न अवस्था में थी. सामने के मकान में रहनेवाले रजनीश के परिजनों ने उसे दूसरा कपड़ा पहनाया और फिर कंकड़बाग पुलिस को सूचना दी. थाने के वैन से उसे एक्जिबिशन रोड स्थित उसके घर तक छोड़ा गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले कार कॉलोनी की सड़क के अंतिम छोर पर खड़ी थी. चालक ने कार की बत्ती जलायी और बुझायी. फिर दस कदम आगे कार को बढ़ाया और फिर रोक दिया. यहां भी कार की बत्ती जलायी और बुझायी गयी. लेकिन, कार जब एमआइजी 101 के पास पहुंची, तो लड़की को कार से धक्का दिया जाने लगा और वह शोर मचाने लगी.
अफसरों ने लगायी फटकार तो बयान लेने में जुटे थानेदार
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवती को अपने वैन से उसके घर तक छोड़ तो दिया, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. शुक्रवार को दो बजे तक पुलिस खामोश रही. लेकिन, जब मामले की जानकारी आइजी (वीकर सेक्शन) अरविंद पांडेय और प्रभारी एसएसपी पी कन्नन को मिली, तो उन्होंने कंकड़बाग के थानेदार को फटकार लगायी और तत्काल युवती का बयान लेने का निर्देश दिया. दिन भर हाथ पर हाथ धरे बैठी पुलिस शाम को युवती की खोजबीन करने लगी. इधर, पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया, जिसमें उसने किसी प्रकार का मामला होने से इनकार कर दिया.
इधर अपहृत एमबीए छात्रा पटना में !
एमबीए छात्रा अपहरण मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. छात्र द्वारा एटीएम के प्रयोग से स्पष्ट है कि कुख्यात अपराधी धर्मेद्र छात्रा को लेकर पटना में ही है. सोमवार की सुबह 10.45 बजे कंकड़बाग के वरदान हॉस्पिटल के सामने से एमबीए की छात्र का अपहरण कर लिया गया था. छात्र पटना कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी और ऑटो का इंतजार कर रही थी. घटना को कुख्यात अपराधी धर्मेद्र ने अंजाम दिया था. पुलिस उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.