7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवी प्रेजेंटर जो करता था शव का रेप और निकाल लेता था आंख

नयी दिल्ली:एक टीवी प्रेजेंटर को एक ऐसा शौक है जिसे जानकर आप चौंक जायेंगे. खबर के अनुसार टीवी प्रेजेंटर जिमी सैविले को शवों के साथ यौन शोषण करने का अजीब शौक था. यूके के 28 अस्पतालों में इन्होंने 40 साल से भी ज्यादा इस कृत्य को अंजाम दिया. जिन मरीजों के साथ यौन शोषण किया […]

नयी दिल्ली:एक टीवी प्रेजेंटर को एक ऐसा शौक है जिसे जानकर आप चौंक जायेंगे. खबर के अनुसार टीवी प्रेजेंटर जिमी सैविले को शवों के साथ यौन शोषण करने का अजीब शौक था. यूके के 28 अस्पतालों में इन्होंने 40 साल से भी ज्यादा इस कृत्य को अंजाम दिया. जिन मरीजों के साथ यौन शोषण किया गया उनकी उम्र 5 साल से लेकर 75 साल थी.

नेशनल हेल्‍थ सर्विसेज की रिपोर्ट की माने तो सैविले अस्पताल के मुर्दाघर में रखे गए शवों के साथ सेक्‍स करते थे. इन शवों की आंख निकालकर उसने जूलरी बनाई थी. आंखों से जड़ी हुई अगूंठी ही उसने अपने हाथों में डाली हुई थी.

सैविले का जन्‍म 31 अक्‍टूबर 1926 को ब्रिटेन के लीड्स में हुआ था. वह रेडियो 1 डीजे के साथ-साथ बीबीसी के प्रजेंटर भी रहे. 84 साल की उम्र में 29 अक्‍टूबर 2011 को उनकी मौत हो गई. मौत से एक साल पहले ही सैविले पर बच्चों के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था.

रिपोर्ट के मुताबिक उसने जिनके साथ यौन शोषण किया, उनमें अधिकतम बच्चे हैं. उसने 5 साल की करीब 103 बच्चियों और औरतों को अपनी हवस का शिकार बनाया था. रिपोर्ट में उन 50 जगहों का जिक्र किया गया है जहां सैविले ने पीडि़तों के साथ ये घिनौना काम किया. इनमें लीड्स, ब्रॉडमूर और स्‍टोक मैंडेविले हॉस्पिटल शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें