15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ बाजार समिति शाखा: वोल्ट तक पहुंचे पर नहीं उड़ा सके माल

देवघर: स्टेट बैंक कृषि बाजार समिति शाखा में बुधवार की रात चोरी का प्रयास हुआ. हालांकि चोर वहां से कुछ नहीं ले जा सके. बताया जाता है कि चोर काफी हाई तकनीक के साथ पहुंचे थे. गैस कटर के सहारे शाखा परिसर के उत्तर तरफ की खिड़की का ग्रील काट कर अंदर प्रवेश किया. इसके […]

देवघर: स्टेट बैंक कृषि बाजार समिति शाखा में बुधवार की रात चोरी का प्रयास हुआ. हालांकि चोर वहां से कुछ नहीं ले जा सके. बताया जाता है कि चोर काफी हाई तकनीक के साथ पहुंचे थे. गैस कटर के सहारे शाखा परिसर के उत्तर तरफ की खिड़की का ग्रील काट कर अंदर प्रवेश किया.

इसके बाद पहले शाखा परिसर में लगे सीसीटीवी व अलार्म का कनेक्शन काटा. इसके बाद सेफ (डोक्यूमेंट) रूम की शटर का ताला काट कर अंदर गया. अंदर में एक केबिनेट को तोड़ दिया गया. वहां कुछ नहीं मिलने पर अंदर स्ट्रांग रूम के दरवाजे का लॉक ही गैस कटर से काटा और अंदर लगे लोहे के गेट का कई रड काट कर आसानी से प्रवेश किया. अंदर रखे वोल्ट व लॉकर को भी चोरों ने काटने का प्रयास किया था. हालांकि इसमें चोर सफल नहीं हो सका. जिस खिड़की से चोर प्रवेश किये, वहां बगल में लगे सोफा पर चोरों के जूते के निशान मिले हैं.

9:45 बजे मिली घटना की जानकारी
सुबह 9:45 बजे शाखा प्रबंधक राघवेंद्र नारायण चौधरी अन्य कर्मियों के साथ पहुंचे. उन्होंने शाखा खोलने के लिये गार्ड को चाबी थमायी. ताला खोल कर गार्ड अंदर पहुंचा तो शाखा के अंदर लाइट जलते देखा. वहीं सामान बिखरा पड़ा था. अंदर में उत्तर की तरफ की खिड़की कटा देखा. तुरंत उसने प्रबंधक को बताया. कर्मियों के साथ वे भी अंदर पहुंचे. तुरंत हेड ऑफिस व कुंडा थाना प्रभारी को कॉल कर सूचना दी.

जायजा लेने पहुंचे अधिकारी
सूचना मिलते ही क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिन्हा सहित मुख्य प्रबंधक प्रशासन बीएन झा, एलपीसी मैनेजर विजेंद्र कुमार, पीओ विकास कुमार, महेशमारा प्रबंधक राघवेंद्र कुमार सिंह घटना का जायजा लेने पहुंचे. उधर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी सहित थाना प्रभारी इजी बागे व एसआइ दाउद हैरेंज भी सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. शाखा परिसर का मुआयना कर घटना की जानकारी ली. सीसीटीवी फुटेज जांच किया. बाद में शाखा परिसर से दो लोहे की सब्बल भी पुलिस ने बरामद किया. वहीं क्षतिग्रस्त वोल्ट रूम में चोर दो डंडा छोड़ गया है. छानबीन में पुलिस को पता चला कि चोर दक्षिण साइड की दीवार होकर शाखा में प्रवेश किया होगा.

घटना की भनक तक नहीं मिली
कुंडा पुलिस के अनुसार रात्रि एक बजे से तीन बजे तक गश्ती पार्टी बैजनाथपुर इलाके में ही थी. कृषि बाजार समिति के गेट पर वे लोग काफी देर तक रुके रहे हैं. वहीं एक-दो बाइक मिला, जिसे चेक कर छोड़ा. बावजूद उनलोगों को घटना की भनक तक नहीं लगी.

बैंक में नाइट गार्ड नहीं, रात को रहता है एटीएम गार्ड
बैंक की शाखा के बाहर एसबीआइ का एटीएम सेंटर है. रात को बैंक परिसर में नाइट गार्ड की व्यवस्था नहीं है. किंतु एटीएम पर गार्ड की डय़ूटी थी. प्रवीण नाम का गार्ड डय़ूटी में था. किंतु उसे कुछ भी पता नहीं चल सका.

क्या कहते हैं एसपी
बिहार-झारखंड में बैंक में चोरी का एक गिरोह सक्रिय है. इससे पूर्व पाकुड़ व गोड्डा के दो-दो बैंकों और बिहार के एक बैंक में इसी तरह की चोरी का प्रयास हो चुका है. घटना से लगता है कि एक ही गैंग का काम है.

राकेश बंसल, एसपी देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें