20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर दिन निकल रहा है 15 टन प्लास्टिक कचरा

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को सोनारी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान बाल-बाल बच गये. कारण था उनके हेलीकॉप्टर के रोटर और एक्सजॉस्ट में प्लास्टिक (पॉलीथीन) का फंसना. इस कारण हेलीपैड के पहले ही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करनी पड़ी. मिली जानकारी के अनुसार हर दिन करीब 15 टन प्लास्टिक का कचरा शहर में निकलता है. […]

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को सोनारी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान बाल-बाल बच गये. कारण था उनके हेलीकॉप्टर के रोटर और एक्सजॉस्ट में प्लास्टिक (पॉलीथीन) का फंसना. इस कारण हेलीपैड के पहले ही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करनी पड़ी.

मिली जानकारी के अनुसार हर दिन करीब 15 टन प्लास्टिक का कचरा शहर में निकलता है. हर दिन शहर में (टाटा कमांड एरिया) करीब 300 टन कचरा निकलता था.

इसमें से 15 टन कचरा सिर्फ प्लास्टिक का होता है, इनमें से सिर्फ 5 फीसदी ऐसा मैटेरियल का प्लास्टिक होता है जिसे रिसाइकिल कर फिर से उसका बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है. प्लास्टिक का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. इसे रोकने के लिए किसी तरह का कोई कदम तक नहीं उठाया जा रहा है. यह प्लास्टिक जानलेवा भी है. ऐसे में प्लास्टिक फ्री शहर बनाने के लिए गंभीर कदम उठाने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें